यह 5.5 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें 4.5 वर्ष का एकेडमिक पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप होती है।
हर सब्जेक्ट से 45 सवाल पूछे जाते है और हर सब्जेक्ट से 180 मार्क्स के प्रश्न होते है. मतलब की आप से कुल 180 सवाल पूछे जायेंगे जो कुल मिलाकर 720 मार्क्स के होंगे
NEET Exam को क्वालीफाई करने के बाद ही विद्यार्थी को डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में MBBS, BDS, और Ayush (आयुर्वेद) जैसे कोर्सो में एडमिशन मिलता है।