MP Board Class 10th Science Objective Question & Answers in Hindi- SET 1:
MP Board Question & Answers:
Question Type: Objective
Class: 10
Subject: Science
सही विकल्प चुनकर लिखिए- 8×1
(1) द्रव अवस्था में पायी जाने वाली धातु है-
(a) मर्करी,
(b) सोडियम,
(c) ऐलुमिनियम,
(d) जिंक।
(ii) अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-
(a) अमीबा में,
(b) यीस्ट में,
(c) प्लाज्मोडियम में,
(d) लीशमानिया में।
(iii) निम्नलिखित में कौन-सा भौतिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) खौलते पानी से जलवाष्प बनना,
(b) बर्फ का पिघलकर जल बनना,
(c) नमक का पानी में घुलना,
(d) L.P.G. का दहन।
(iv) दो तन्त्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(a) द्रुमिका,
(b) सिनेप्स,
(c) एक्सॉन,
(d) आवेग।
(v) मानव युग्मनज में लिंग गुणसूत्रों के जोड़ों की संख्या होती है-
(a) एक,
(b) दो,
(c) तीन,
(d) चार।
(vi) कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH सम्भवतः क्या होगा?
(a) 1,
(b) 4,
(c)5,
(d) 10.
(vii) किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिम्ब सदैव सीधा प्रतीत होता है। सम्भवतः दर्पण है-
(a) केवल समतल,
(b) केवल अवतल,
(c) केवल उत्तल,
(d) या तो समतल अथवा उत्तल।
(viii) मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है, वह है-
(a) कॉर्निया,
(b) परितारिका,
(c) पुतली,
(d) दृष्टि-पटल।
उत्तर-(i) (a), (ii) (b), (iii) (d), (iv) (b), (v) (a), (vi) (d), (vii) (d), (viii) (d).
2. रिक्त स्थानो को भरिए: 8×1=8
(i) भंगुरता प्रायः………… का प्रमुख गुण है।
(ii) धात्विक ऑक्साइड प्रायः …………………होते हैं।
(iii) शरीर में उपस्थित अपशिष्ट हानिकारक एवं विषैले पदार्थों का शरीर से बाहर निकालने का
प्रक्रम…………………….कहलाता है।
(iv) तन्त्रिका तन्त्र की प्रमुख इकाई………….होती है।
(v) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन की क्रिया ……………….कहलाती है।
(vi) मेण्डल ने…………………… के नियमों का प्रतिपादन किया।
(vii) पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र में खींची गई क्षेत्र रेखाएँ परस्पर…………….होती हैं।
(viii) सल्फर के दहन से……………….. गैस बनती है।
उत्तर-(i) अधातुओं, (ii) क्षारकीय, (iii) उत्सर्जन, (iv) न्यूरॉन, (v) निषेचन, (vi) वंशानुगति,
(vii) समान्तर, (viii) सल्फर डाइ-ऑक्साइड।
3. सही जोड़ी बनाइए-8×1=8
स्तम्भ ‘अ’ | स्तम्भ ‘ब’ |
(i) द्रव अधातु | (a) ओम-ऐम्पियर |
(ii) अतिक्रियाशील धातु | (b) शुक्राणु |
(iii) नेफ्रॉन | (c) ब्रोमीन |
(iv) रन्ध्र | (d) सोडियम |
(v) पादप का लैंगिक भाग | (e) वृक्क की संरचनात्मक इकाई |
(vi) नर युग्मक | (f) गैसों का आदान-प्रदान |
(vii) विद्युत् ऊर्जा का मात्रक का | (g) पुष्प |
(viii) विभवान्तर का मात्रक | (h) किलोवाट-घण्टा |
उत्तर-(i) → (c), (ii) → (d), (iii) → (e), (iv) → (1), (v) → (g), (vi) → (b),
(vii)→ (h), (viii)→ (a).
4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए- 8×1= 8
(i) समूह-2 के तत्त्वों को क्या कहा जाता है ?
प्रतिवर्ती क्रिया को कौन नियन्त्रित करता है ?
(iii) मनुष्य में शुक्राणुजनन क्रिया कहाँ होती है ?
(iv) किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या R एवं उसकी फोकस दूरी (1) में क्या सम्बन्ध है ?
(v) श्वेत प्रकाश के विक्षेपण में किस रंग के प्रकाश का विचलन सर्वाधिक होता है ?
(vi) विद्युत् घंटी में किस प्रकार की चुम्बक का प्रयोग किया जाता है ?
(vii) किसी क्षेत्र रेखा के निजी बिन्दु पर खींची गई स्पर्श रेखा की दिशा क्या प्रदर्शित करती है ?
(viii) पौधे अपना भोजन किस प्रक्रिया द्वारा बनाते हैं?
उत्तर-(i) क्षारीय मृदा धातुएँ, (ii) मेरुरज्जु, (ii) वृषण में, (iv) R = 25, (v) बैंगनी, (vi) विद्युत्
चुम्बक, (vii) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को प्रदर्शित करती है, (viii) प्रकाश-संश्लेषण ।
5. विस्थापन अभिक्रियाएँ किन्हें कहते हैं ? उदाहरण दीजिए।
उत्तर-पृष्ठ संख्या 31 पर, प्रश्न 4 का उत्तर देखें।
Study Solve Online Homepage | Click Here |