JCERT(Jharkhand Board ) Class 6 Hindi Monthly Assessment October Solution:
Jharkhand Board Class 6 October Month Assessment Full Solution All Subject 2021 Class 6 Monthly assessment of October | JCERT Board Masik mulyankan class 6 October| JAC board monthly test class 6 | class 6 monthly assessment October month | jcert class 6 October month. Jharkhand board monthly Test.
झारखंड सेक्षक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची
मासिक मूल्यांकन (Monthly Assessment)
माह -अक्टूबर, सत्र – 2021-22
पूर्णाक-60
विषय- हिंदी/ENGLISH/गणित/विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/संस्कृत
- सभी प्रश्नों के उत्तर साथ दिए गए निर्देशों के अनुसार दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक उपांत में अंकित हैं।
- हल करने के पश्चात अपनी उत्तरपुस्तिका शिक्षक के निर्देशानुसार विद्यालय के डापबॉक्स में उपलब्ध करा दीजिए
हिंदी
नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पदिए और दिए गए प्रश्न संख्या 1 और 2 के उत्तर दीजिए- एक बैल था। जब वह बूढा हो गया तो उसका मालिक उसे जंगल में छोड़ आया। बैल बुढा जरूर था, लेकिन था बहुत समझदार। वह अपने गुणों, कमजोरियों और पसंद-नापसंद को अच्छी तरह जानता और समझता था। अपने मालिक के जाने के बाद जंगल में उसके सामने चुनौती भरी परिस्थितियों उत्पन्न हो गई। वह अपने रहने-खाने और सुरक्षा का बंदोबस्त देखने लगा। जल्दी ही उसे एक खाली गुफा मिल गई। गुफा के पास ही एक तालाब था। वहाँ ढेर सारी घास तथा जंगली पौधे भी थे। बैल को वह स्थान अपने लिए उपयुक्त लगा, क्योंकि वहाँ रहने के साथ-साथ भोजन-पानी एवं सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था थी। बैल ने सभी परिस्थितियों का आकालन किया और सुख-शाति के साथ आराम से वहाँ अपनी जिदगी बिताने का निश्चय किया।
प्रश्न 1 मालिक दैल को जंगल में क्यों छोड़ आया था?
a.बैल को उसका मालिक पसंद नहीं करता था
C.बैल बूटा हो गया था
b. बैल समझदार था
d.बैल बार-बार जगल भाग जाता
Ans: C.बैल बूटा हो गया था
प्रश्न 2 बैल ने अपने रहने के लिए गुफा को क्यों चुना?
a. गुफा असुरक्षित थी पर पास में खाने-पीने की व्यवस्था यी
b. गुफा सुरक्षित थी पर पास में खाने पीने की व्यवस्था नहीं थी
c. गुफा सुरक्षित थी और पास में खाने-पीने की व्यवस्था थी
d. गुफा खाली थी और उसके अंदर तालाब भी था
Ans: c. गुफा सुरक्षित थी और पास में खाने-पीने की व्यवस्था थी
प्रश्न 3. निम्नलिखित अनेकार्थी शब्दों के भिन्न-भिन्न अर्थ लिखिए
a. कुल- वंश , सब
b. आम- आम का फल , मामूली
C.उतर- जवाब , उत्तर दिशा
d.कर- हाथ, टैक्स
प्रश्न 4 पडित जी की मृत्यु के बाद अक्ली बुआ का काम क्या था?
उत्तर-पंडित जी की मृत्यु के बाद अक्ली बुआ का काम गाँव के लोगों की सेवा, उपचार, समाज कल्याण आदि रह गया था। सुबह होते निकल जाती, जिसे भी जरूरत होती, उपचार बतातीं, दवा देती। उनमें सेवा भाव इतना था कि आवश्यकता पड़ने पर रात-भर किसी के घर में रुक कर देख-भाल करती थी।
प्रश्न 5. बुआ के ऑपरेशन के समय उन्हें खून देने के लिए अस्पताल में मर्द-औरतों का जमघट क्यों लग गया ?
उत्तर- उत्तर-बुआ के ऑपरेशन के समय उन्हें खून देने के लिए अस्पताल में मर्द-औरतों का जमघट इसलिए लग गया था कि बुआ सामाजिक समरसता, धार्मिक सहिष्णुता तथा मानवीय संवेदनाओं से ओत-प्रोत थी। वह समाज के सभी वर्ग के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती थीं। अतः जब बुआ को मदद की आवश्यकता पड़ी तो समाज के सभी लोग सहर्ष सहायता करने को तत्पर हो गए।
JCERT(Jharkhand Board ) Class 6 English Monthly Assessment October Solution
JCERT(Jharkhand Board ) Class 6 गणित(Math) Monthly Assessment October Solution
JCERT(Jharkhand Board ) Class 6 विज्ञान(Science) Monthly Assessment October Solution
JCERT(Jharkhand Board ) Class 6 सामाजिक विज्ञान(Social Science) Monthly Assessment October Solution
JCERT(Jharkhand Board ) Class 6 संस्कृत (Solution) Monthly Assessment October Solution
Click here to Go Study Solve Online Home Page.
Help me